श्री सुहाग सिंह सोलंकी का जन्म 17 अक्टूबर 1967 को हरदा जिले के छोटे से गांव भादूगांव में हुआ। बचपन से ही तेज बुद्धि और खेलों के प्रति गहरी रुचि रखने वाले श्री सोलंकी ने प्राथमिक शिक्षा से ही कबड्डी, खो-खो, लंबी दौड़, और ऊंची कूद जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आठवीं कक्षा में उन्होंने जिला स्तर पर कबड्डी और खो-खो में चयन पाया और पढ़ाई के साथ क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी खुद को साबित किया।
1983 में भारत के विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने अपने गांव और जिले में क्रिकेट को बढ़ावा दिया और 1993 तक जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किए। इसके बाद भोपाल में शिक्षा और नौकरी के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट में करियर बनाकर होटल मैनेजर के रूप में कार्य किया।
2004 में एलएलबी पूरी करने के बाद वकालत में कदम रखा और भोपाल बार की क्रिकेट टीम के साथ जुड़े। उन्होंने भोपाल बार को 10 बार स्टेट टूर्नामेंट विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री सोलंकी का जीवन मेहनत, खेल और सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। श्री सोलंकी एडवोकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के चेयरमैन के पद पर हैं ।